How to use desktop browser in mobile,मोबाइल में desktop browser कैसे यूज़ करें?

हेल्लो फ्रेंड्स मेरा नाम है अभिनव सक्सेना आज आपको बताने वाला हूं एक ऐसी मजेदार trick जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल में dekstop browser की तरह काम करने वाला browser use कर सकते हैं और इसके कई फायदे हैं और ये  काफी बढ़िया ब्राउज़र है इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग काफी ज्यादा अच्छी है तो हम बिना ज्यादा देर किए हुए बात करते हैं ऐसे ही मजेदार सॉफ्टवेयर के बारे तो चलिए शुरू करतें की  मोबाइल में desktop browser कैसे यूज़ करें:-
हां दोस्तों आप पढ़  रहे हैं मोबाइल में desktop browser कैसे यूज़ करें तो बिना किसी देर करे चलिए हम शुरू करते हैं इस आर्टिकल को  दोस्तों अगर आप चाहते हैं अपने फोन में desktop browser use करना तो आपकी नीचे दिए गए steps follow करने होंगे

मोबाइल में desktop browser कैसे यूज़ करें?
Puffin browser for dextop site

1:- open your play store app:-


सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर पर जाना होगा और प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको यहां पर puffin सर्च करना होगा और यहां पर आपको एक ऐप दिखाई देगा इसे आप को डाउनलोड कर लेना होगा उसके बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद में आप को ओपन करना है ।



2:- माउस function on कर ले



ओपन करने के बाद मैं आपको एक ई-मेल को इसमें साइन इन करना होगा अगर आप ईमेल से साइन इन करना नहीं चाहते हैं तब भी आप इस सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर माउस वाले ऑप्शन को ऑन करना होगा उसके बाद यहां पर आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी जैसे कि आप माउस को चलाने के लिए ट्रेक पैड का इस्तेमाल करना चाहते हैं या आप ऐसे ही माउस चलाना चाहते हैं ।

मुझे इस ब्राउजर की सबसे अच्छी बात यह लगी है कि इसमें आपको माउस की सुविधा मिल जाती है जो अन्य किसी भी ब्राउज़र में शायद  नहीं मिलती है ।
कभी-कभी क्या होता है दोस्तों जब हम कोई ऐसा काम करते हैं जिसके लिए हमें लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है क्योंकि हमारे मोबाइल में माउस वाला  cursor show नहीं होता है तो ऐसे में यह ब्राउज़र हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है और हमारे काम को काफी ज्यादा आसान बना सकता है तो मैं लगातार इस ब्राउजर का उपयोग कर रहा हूं तो मुझे अब तक यह बहुत ही ज्यादा बढ़िया और इंटरेस्टिंग लगा है तो आप भी उस ब्राउज़र का उपयोग जरुर करें और नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट और यह ब्राउज़र कैसा लगा है



ये थी पोस्ट मोबाइल में desktop browser कैसे यूज़ करें के बारे में ऐसी पोस्ट लगातार पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर लें धन्यवाद।