HOW TO EARN MONEY ONLINE IN 2020


HOW TO EARN MONEY ONLINE IN 2020 ये सवाल हमेशा हम सोचते रहते है कि हम अपना खर्च कैसे खुद से कमाए ।

आज कल आप जितने रुपये offline नही कमा पाएंगे उससे ज्यादा income आप online कर सकते है । अब तो हर जगह और हर काम online ही होता जा रहा है और हर दिन ये online और digital होता ही रहेगा ।

क्या आपको पता है कि 2020 में इंडिया दूसरा सबसे ज्यादा मोबाइल use करने वाला और data खत्म करने वाला देश बन जायेगा और यहाँ billions एंड्रॉइड users हो जायेगें।

तो आप जो सवाल करते है HOW TO EARN MONEY ONLINE ये तो खत्म ही हो जाना चाहिए क्योंकि जब इतने लोग internet use करेंगें तो वो हर चीज सर्च करेंगे ।

जैसे:-

तो चलिए बात करते है कि आप कैसे कमाएंगे अच्छे रुपये in 2020;

 #1 Blogging (Micro Blogging)


अगर आप 2020 में दबा के पैसे कमाना चाहते है तो आपको micro blogging पर ज्यादा ध्यान देना होगा ।

Micro blogging ही एक ऐसा area है जिसमे आपको सफलता मिलने के chance ज्यादा है क्योंकि इसमे आपको कॉम्प्टीशन बहुत कम मिलेगा आप किसी एक particular keyword (जिस पर आप काम करना चाहते है उसे चुन लें ) उसके बाद आपको ब्लॉग बना के एक high seo post लिख कर रैंक करना होता है । 

अगर आप नही जानते कि Blog क्या होता है ? और Blog Post कैसे लिखी जाती है तो हमारी नीचे दी गयी post पढ़ सकते है ।

#2 Youtube channel 


Youtube रुपये कमाने का सबसे अच्छा तरीका है और पुर्णत्या मुफ़्त (टोटली free ) भी है ।

अगर आपको ऐसा कुछ आता है जो आप दूसरों को सीख सकते है तो आप एक यूट्यूब चैंनल बनाकर उस पर videos अप-लोड कीजिये और अपने channel को थोड़ा डिज़ाइन करके अच्छा बनाईये ताकि अगर कोई visitor आपके चैनल पर आए तो वो आपका fan हो जाए।

अपनी videos की qualitiy अच्छी रखिये ताकि viewers जो देखना चाहते है साफ साफ देख सकें और वीडियो बनाते वक्त mic का use ज़रूर करें।

Note - अगर आप सोच रहे है कि आप youtube चैनल बना के तुरंत earning करने लगेंगे तो आप गलत है क्योंकि आप को अपने चैनल पे 1000 subscriber और 4000 घंटे watch time पूरा करना होगा तब आपका मोनेटाइजेशन enable होगा ।

#3 Android App Making


दोस्तों 2020 में सबसे ज्यादा रुपया अगर कही है तो वो यही area है ।

आप भी अपना खुद का app  बनाकर या किसी डेवलपर से बनवा कर अच्छी कमाई करनी होगी ।

Note:- 
आपको मैं बता देना चाहूँगा की आपको app को गूगल playstore पर डालना होगा जो कि free नही है जिसके लिए आपको 25$ चार्ज lifetime के लिए गूगल द्वारा लिया जाता है जो आपको देना पड़ेगा और app बनवाने के लिए मुझे website के contact page से contact करें।

#4 Affiliate marketing

 अब तक का सबसे जबरदस्त online earn करने का तरीका है affiliate marketing

इसके जरिये आप एक एक दिन में 10-50 हजार तक कमा सकते है बस शर्त ये है कि आपको वेबसाइट बना के उस पर काम करना आता हो ।

अगली post में हम आपको वेबसाइट बनाना और SEO(search engine optimization) करना बताएंगे ।

आप amazon affilate program से भी अच्छा earn कर सकते है । अमेज़न पूरे world की best site है जिससे आप affiate प्रोग्राम के जरिये कमाई कर सकते है ।

#5 Facebook page or (facebook ads)

Facebook page बना कर आप एक अच्छी earning कर सकते है लेकिन यहाँ पर भी कुछ terms and conditions है जिसका पालन आपको करना होगा ।

  • आपके पेज पर minimum 1K लाइक होना जरूरी है ।
  • पेज पर विज़िटर आते हो और रेगुलर post भी हो ।

Facebook ads का use आप अपनी website के monetization के लिए use कर सकते हो । यह google adsense का alternative है ।

#6 Instagram earning

अगर आप के भी instagram पर अच्छे followers है तो आप भी इंस्टाग्राम से earning कर सकते है । 

इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा तेजी से grow करने वाला network है । जिस पर बड़ी बड़ी company अपने ads post के लिए instagram users को एक post करने के अच्छे रुपये देते है । 

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि instagram पर real followers कैसे बढ़ाएं तो comment में ज़रूर बताएं ।

Note :- आपको मिलने वाली राशि आपके followers पर depend करती है ।

#7 Freelancing

Freelancing regular earning का एक बहुत अच्छा तरीका है लेकिन इस पर money earn करने के लिए आपको कुछ skills आना जरूरी है ।

अगर आप को artical लिखना,logo बनाना,photo editing करना,video editing करना आता है तो आप freelancer पर अपना account बनाकर काम कर सकते है ।

# Conclusion

ये थी पोस्ट HOW TO EARN MONEY ONLINE IN 2020 के बारे में  अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो please इस पोस्ट को share करें अपने friends के साथ और relatives के साथ भी ।
ऐसी posts पाने के लिए मुझे फॉलो जरुर करें ।

CHECK MY OTHER WEBSITE
https://techsung.in